फैमिली आईडी कैसे बनाएं | UP Family Id Card Registration-2023 | Family id Uttar Pradesh | फैमिली आईडी कार्ड क्यों जरुरी है?

Family id up, UP Family Id Registration,  Family id number check, family id mp, Family id Kaise nikale, family id Card, Family id uttar Pradesh, Family id portal, family id login, family id registration, family id up gov in, family id update, family id download, family id search, family id card, family id card yojana, family id kaise banaye up, family id card kya hai, family id update kaise Karen, family id registration 2023 apply online, family id online apply, family id online form 2023, family id ke labh, family id card kyo jaruri hai.



UP Family Id Card Registration

    नमस्कार दोस्तों ! इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के नागरिको को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए Family Id Card की शुरुआत की गयी है | UP Family Id Registration के द्वारा सरकार नागरिको का एक डाटावेस तैयार करेगी जिसके आधार पर नागरिको को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा |

    UP Family Id card Yojana के द्वारा सरकार प्रदेश के नागरिको को एक परिवार, एक पहचान id कार्ड जारी करेगी | उत्तर प्रदेश एक परिवार , एक पहचान फैमिली आईडी कार्ड  से प्राप्त हुए डेटाबेस के आधार पर सरकार रोजगार से वंचित परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाएगी | Family id card kya hai ये जानने के पूरे लेख को ध्यान से पढ़े | UP Family Id के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ये हम आपको इस लेख में बताएँगे |

    Family Id Kaise Banaye

    वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 3.59 करोड़ परिवार और 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है | इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमली आईडी है| खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं है, उन्हें family id card portal के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कि गयी है | आगे आने वाले समय में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी कार्ड से सहूलियत होगी | जो परिवार सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं प्राप्त कर रहे है वे अपनी इच्छा से family ID card  वनबा सकते है | फैमिली आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने कि विस्तृत जानकारी आपको आगे इसी लेख में डी जाने वाली है |

    UP Family ID

    Ek parivar, Ek Pahchan Yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को Family ID Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिसके बाद लाभार्थी को 12 अंको का Family Id Number जारी कर दिया जायेगा | भविष्य में सरकारी योजनाओ का लाभ family id Card के माध्यम से ही प्रदान किया जायेगा |

    UP Family ID Highlights

    योजना का नाम

    फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान

     

    किसके द्वारा शुरू की गयी

    उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा

    आवेदन प्रक्रिया

    ऑनलाइन

    लाभार्थी

    राज्य के सभी परिवार

    अधिकारिक वेबसाइट

    https://familyid.up.gov.in/portal/index.html

    फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान

    फैमिली आईडी सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिए एक बहुत शक्तिशाली प्रणाली साबित हो सकता है , लेकिन वर्तमान में नामंकन स्वैक्षिक है | फैमिली आईडी लाभार्थी पहचान के माध्यम से योजनाओ और सेवाओं के सक्रीय वितरण को सक्षम करेगा और नागरिको की सरकारी प्रणाली तक पहुँच में सुधार लाएगा | family id registration सभी परिवारों की एक व्यापक दृश्यता प्रदान करेगी जो कि उन व्यक्तियों और परिवारों को योजनाएँ तथा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी जो पात्र होकर भी लाभ से बाहर है |


    यूपी परिवार आईडी बनवाने हेतु आवश्यक निर्देश

    •   राज्य का कोई भी नागरिक UP Family Id card के लिए आवेदन कर सकता है |
    •   जन सुविधा केंद्र अथवा ग्राम सचिवालय के माध्यम से भी Parivar Id के लिए आवेदन किया जा सकता है |
    •   यदि आप जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते है तो 30 रुपये का शुल्क आपसे लिया जायेगा |
    •   आवेदन का सत्यापन E-District Portal की तरह होगा |
    •   Family Id के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी, लेखपाल के द्वारा किया जायेगा |
    •  ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार और परिवार के सदस्यों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा ग्राम अधिकारी के द्वारा किया जायेगा |

    Eligibility For UP Family Id Card

    •   सभी वर्ग के नागरिक जो उत्तर प्रदेश के निवासी है वे Family Id Card 2023 बनवा सकते है |
    •  आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो |
    •   राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास राशनकार्ड नहीं है वे भी UP Family Id card के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
    • परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है वे फैमिली आईडी कार्ड के लिए Registration कर सकते है |

    Documents required For UP Family ID Card

    •   आय प्रमाणपत्र
    •   आधार कार्ड
    •   निवास प्रमाणपत्र
    •   जाति प्रमाणपत्र
    •   मोबाइल नम्बर
    •    पासपोर्ट फोटो
    •   परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

    यह भी पढ़ें :nbfc.upsdc.gov.in | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023 | Parivarik Labh Yojana 2023 Eligibility, Benefits

    UP Family ID Card Registration 2023 kaise Karen

    अब हम आपको UP Family Id Registration की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है | नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फोलो करके आप आसानी से अपना फैमिली आईडी कार्ड बना पाएंगे-

    फैमिली आईडी में पंजीकरण कैसे करें/

    चरण 1 : सबसे पहले https://familyid.up.gov.in जाएँ |

    चरण 2: स्वयं को पंजीकृत करें

    •   होमपेज पर Registration’ के विकल्प को चुने |



    •  रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश पढ़ें तथा आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करें |
    •   सेंड OTP पर क्लिक करें |



    •   पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP दर्ज करें |
    • कैप्चा डालें और Submit बटन पर क्लिक करें |
    • यदि पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त नही हो पा रहा है तो Resend OTP पर क्लिक करें अन्यथा चरण 2 को दोहराएँ |




    चरण 3 साइन इन करें-

    • पंजीकरण सफल होने के बाद Sign In  पर क्लिक करें |



    • पंजीकृत मोबाइल नम्बर डाले
    •  Send OTP पर क्लिक करें
    •  मोबाइल पर प्राप्त हुआ OTP डालें
    •  कैप्चा डालें और Login पर क्लिक करें
    • अगर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नहीं होता है तो Resend OTP पर क्लिक करें या चरण 3 दोहराए |


    चरण 4 : आपकी फैमिली आईडी पहले से मौजूद है या नही इसे चेक कर लें

    • अपना आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें



    • Family Id Registration के लिए आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें


    इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

    फैमिली आईडी के सृजन हेतु आवश्यक चरण

    चरण 5 : आवेदक का विवरण भरें

    इस चरण में परिवार के सदस्यों के एक एक करके पंजीकरण किया जाता है | प्रथम पंजीकृत व्यक्ति को ही आवेदक माना जायेगा|

    • आवेदक का आधार नंबर दर्ज करें |
    •    Checkbox पर टिक लगाकर अपनी सहमति दें |
    •    OTP भेजें पर Click करें |



    •    आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें |
    •    इसके बाद सत्यापित करें पर  क्लिक करें |



    •  वैवाहिक स्थिति में पति-पत्नी का नाम तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर तथा व्यवसाय दर्ज करें |
    •  अब आगे बढ़ें पर क्लिक करें |

    चरण 6 : सदस्यों को जोड़ें और उनका विवरण दर्ज करें

    o   यदि आप किसी विवरण को संशोधित करना चाहते है तो EDIT के बटन पर क्लिक करके सही जानकारी दोवारा से भरें |



    • परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिए उनका आधार नंबर डालें |
    • Checkbox पर टिक लगाकर अपनी सहमति दें |
    •  OTP भेजें पर Click करें |


    •  आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें |
    • इसके बाद सत्यापित करें पर  क्लिक करें |


    • वैवाहिक स्थिति में पति-पत्नी का नाम तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर तथा व्यवसाय दर्ज करें |
    •  अब सुरक्षित के बटन पर क्लिक करें |

    इसी प्रकार से परिवार के सभी सदस्यों को आप जोड़ सकते है |

    चरण 7 : परिवार का पता दर्ज करें

    o   पते का विवरण दर्ज करने के लिए सबसे पहले शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में से अपने क्षेत्र का चुनाव करें |

    •  परिवार का पता भरें |
    •    सुरक्षित कर आगे बढ़ें पर क्लिक करें |




    चरण 8: अपना आवेदन जमा करें

    •   स्क्रीन पर दिए गए विवरण को भलीभांति जाँच लें |
    •    यदि संसोधन करना आवश्यक लगे तो आवश्यकतानुसार पिछले चरण में बापस जाकर संसोधन करें |
    •    यदि आपके द्वारा दर्ज विवरण सही है तो चेकबोक्स पर क्लिक करके अपनी सहमति दें |


    •   इसके बाद फ़ाइनल सबमिशन बटन पर क्लिक करें |

    Family ID Card Download कैसे करें ?

    आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा |

    •  भविष्य में सन्दर्भ और सत्यापन के लिए Family ID Print / download करने के लिए अस्थायी ID और आवेदन संख्या लिंक पर क्लिक करें |


    •   प्रिंट बटन पर क्लिक कर UP Family Id card download करें |


    Family ID Card Application Status ऐसे देखें

    यदि आप यूपी फैमली आईडी कार्ड  के लिए आवेदन कर चुके है और अपने आवेदन किस स्थिति देखना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फोलो करना होगा –

    •    सबसे पहले आपको UP Family Id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
    •    वेबसाइट के होमपेज पर आपको Track Application Status का विकल्प मिलेगा | इस विकल्प पर क्लिक करें |



    •    अब अपना Application Number डालें उसके बाद अघतन स्थिति दिखाएँ के विकल्प पर क्लिक करें |



    •    अब आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जायेगी |

    इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है |

    UP Family ID Helpline

    किसी अन्य जानकारी हेतु आप नीचे दिए पते पर संपर्क कर सकते है |

    5th Floor, Yojana Bhawan, Lucknow, Uttar Pradesh-226001

    UP Family ID Card –FAQs

    प्रश्न- UP Family Id Card के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?

    उत्तर- यूपी फैमिली आईडी कार्ड के लिए सभी वर्ग के नागरिक जो उत्तर प्रदेश के निवासी है आवेदन कर सकते है |

    प्रश्न- फैमिली आईडी कार्ड से क्या लाभ होगा ?

    उत्तर- फैमिली आईडी कार्ड द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिको तक पहुंचेगा |

    प्रश्न- Family Id Online kaise banaye कैसे भरें?

    उत्तर – Family id online बनाने के लिए आपको फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी ऊपर इस लेख में दी गयी है |

    प्रश्न- फैमिली आईडी कैसे चेक करें ?

    उत्तर- Family Id Search by Name फैमिली आईडी चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप अपने आधार नंबर के जरिये अपना फैमिली आईडी जान सकते है |

    हम आशा करते है आपको इस लेख में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी | इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

     

     यह भी पढ़ें: Pmkisan.gov.in | Pm Kisan Samman Nidhi Yojana |14वीं किस्त की जानकारी | PM Kisan Latest Update | Pm kisan Status | पीएम किसान स्टेटस | PM Kisan Beneficiary Status 2023 |

    इसे भी पढ़े : [रजिस्ट्रेशन ] UP Vridha Pension Yojana 2023 – यूपी वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें

     



    Post a Comment

    Previous Post Next Post