scholarship.gov.in | UP Scholarship 2024 online form कैसे भरें ? | UP Scholarship Student Registration (2023-24) | स्कॉलरशिप 2024 कैसे चेक करें?

 

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें | UP Scholarship Status 2024 | यूपी स्कॉलरशिप कब तक आयेगी 2024 | UP scholarship Status 2023 | छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है 2023-24 | मोबाइल से स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें? UP Scholarship 2024 online form कैसे भरें ? UP Scholarship Form online in Hindi |

    नमस्कार छात्रों, 2023-24 सेशन स्टार्ट हो चुका है | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रवृत्ति के फॉर्म भरें जाने शुरू हो चुके है | आज के इस लेख में हम जानेंगे कि UP Scholarship 2024 online form कैसे भरें ? इस लेख में हम आपको छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप by स्टेप देंगे | इसलिए अगर आप पहली बार UP Scholarship Student Registration (2023-24) करने जा रहे है तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने बाला है | इस लेख में दिए जा रहे स्टेप्स को फोलो करके आप आसानी से अपना scholarship 2024 online form भर पाएंगे |



    उतर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ऐसे छात्रों के लिए जो निम्नमध्यम वर्ग से आते है या उनके परिवार की वार्षिक आय 1 lakh रुपये से कम है ऐसे छात्रों को प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ राशि छात्रावृतिके रूप में दी जाती है | जिसके द्वारा छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकें | यूपी स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9th, 10th, 11th, 12th के अलावा स्नातक, परास्नातक तथा डिप्लोमा वाले भी आवेदन कर सकते है |  UP Scholarship 2024 का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा |

    यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें

    जिन छात्रों को UP Scholarship form online भरना कठिन लगता है वे इस लेख को पढ़कर आसानी से scholarship का फॉर्म भर पाएंगे | अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे दी जा रही जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़े और उसके बाद आवेदन करें | जो छात्र इंटरनेट कैफे आदि पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए 100 से 200 रुपये खर्च करते है वे इस लेख को पढ़कर आसानी से आवेदन कर पाएंगे |

    UP Scholarship Registration 2023-24

    जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उनको स्कूल की फीस भरने में  समस्या होती है जिसके कारण उनकी पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | Scholarship के तहत मिलने वाली धनराशी को एजुकेशन लोन की तरह बाद में लौटना नहीं होता है |

    अब हम आपको बतायेगे की आप UP Scholarship Registration 2024 किस प्रकार से कर सकते है | यूपी छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है | वे दस्तावेज कौन से है, आपको आगे बताने जा रहे है |

    UP Scholarship का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    यूपी स्कॉलरशिप  का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आपको यह जानना होगा की, स्कॉलरशिप भरने के लिए क्या क्या लगता है? आगे आपको हम यह भी बताएँगे की, छात्रवृत्ति में कितने रुपये मिलते है ?  आईये अब हम जानते है UP Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है –

    §  आवेदन करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी हो |

    §  आधार कार्ड

    §  निवास प्रमाणपत्र

    §  जाति प्रमाणपत्र

    §  आय प्रमाणपत्र

    §  शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (मार्कशीट)

    §  फीस की रसीद

    §  बैंक खाता

    §  पासपोर्ट फोटो

    §  मोबाइल नंबर


    UP Scholarship Online Form Highlights

    आर्टिकल का नाम

    UP Scholarship Online Form

    किसके द्वारा शुरू की गयी

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा

    लाभार्थी कौन है

    उत्तर प्रदेश के छात्र

    योजना का उद्देश्य

    छात्रों की आर्थिक रूप से मदद करना और शिक्षा को बढावा देना

    राज्य का नाम

    उत्तर प्रदेश

    आवेदन का प्रकार

    Online

    अधिकारिक वेबसाइट

    https://scholarship.up.gov.in/

     

    यूपी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

    उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले छात्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रदेश की सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है | इस योजना में छात्रों को कक्षा 9 से परास्नातक तक के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है| ताकि वे अपने उज्वल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें | यूपी स्कोलरशिप योजना का लाभ सभी वर्ग ( Sc/St/Obc/Gen) छात्र उठा सकते है | इसका लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी इस योजना का लाभ मिलेगा |

    UP Scholarship 2024 के लिए योग्यता तथा मिलने वाली छात्रवृत्ति

    छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाली धनराशी SC/ST/OBC/GEN के लिए अलग अलग है जिसकी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक नीचे दी जा रही है |

    §  प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति – एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·         कक्षा 9वीं तथा 10वीं से संबधित छात्रों के लिए

    ·         वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति- एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·         कक्षा 11वीं तथा 12वीं से संबधित छात्रों के लिए

    ·         आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  इंटरमीडिएट के अलावा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति- एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·        उच्च स्तरीय शिक्षा से सम्बंधित एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·        जनरल के लिए आय दो लाख से कम तथा SC/ST के लिए 2.5 लाख से कम आय होनी चाहिए |

    §  पोस्ट मैट्रिक अन्य राज्यों के लिए छात्रवृत्ति-एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·         कक्षा 11वीं तथा 12वीं या उससे अधिक से संबधित छात्रों के लिए

    ·         जनरल के लिए आय दो लाख से कम तथा SC/ST के लिए 2.5 लाख से कम आय होनी चाहिए |

    §  प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यकों के लिए

    ·          कक्षा 9वीं तथा 10वीं से अल्पसंख्यक छात्रों के लिए

    ·         वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति अल्पसंख्यकों के लिए

    ·         कक्षा 11वीं तथा 12वीं से संबधित छात्रों के लिए

    ·         आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  इंटरमीडिएट के अलावा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति- एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल अल्पसंख्यको के लिए

    ·        उच्च स्तरीय शिक्षा से सम्बंधित एससी/एसटी/ओबीसी/जनरल

    ·        जनरल के लिए आय दो लाख से कम तथा SC/ST के लिए 2.5 लाख से कम आय होनी चाहिए |

    §  प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति OBC छात्रों के लिए

    ·         कक्षा 11वीं तथा 12वीं से संबधित छात्रों के लिए

    ·         आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति OBC छात्रों के लिए

    ·         कक्षा 11वीं तथा 12वीं से संबधित छात्रों के लिए

    ·         आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए

    §  इंटरमीडिएट के अलावा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति OBC छात्रों के लिए

    ·         उच्च शिक्षा से सम्बंधित अल्पसंख्यक छात्रों के लिए |

    ·         वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो |


    UP स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें

    यदि आप यूपी स्कॉलरशिप पाना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आप छात्रवृत्ति प्राप्त कर पाएंगे | UP Scholarship Online form रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? इसकी जानकारी आपको हम आगे देने जा रहे है –

    §  सर्वप्रथम आपको UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

    §  अब Student टैब पर क्लिक करें >> Registration के विकल्प पर क्लिक करें |



    §  अब समाज कल्याण विभाग उ०प्र० ( For ST, SC, General Category) Fresh

    अथवा

              पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० ( For OBC Category) Fresh

    अथवा

              अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ०प्र० ( For Minority Category) Fresh

              में से किसी एक का चुनाव करके अपनी कक्षानुसार रजिस्ट्रेशन करने के विकल्प को चुने

    §  अब आपके रजिस्ट्रेशन के पेज खुल जायेगा



    §  इस पेज पर मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें जैसे जिला, स्कूल का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि भरकर अपना पासवर्ड बनाये| और फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट लेले | अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जो आगे की प्रक्रिया में काम आएगा |


    §  अब दोवारा से Student के विकल्प को चुने उसके बाद Fresh login के विकल्प पर क्लिक करें |

    §  अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे अपना Registration Number, DOB तथा पासवर्ड डालकर लोगिन करें |

    §  इस पेज पर मांगी गयी सभी जानकारी को भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें | उसके बाद जाँच प्रिंट निकाले और चेक करें की आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी सही हो | उसके बाद Final Submit करदे |

    §  स्कूल में जमा करने हेतु प्रिंट 3 दिन के बाद निकल जायेगा |

    यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करें ?

    अगर आप UP Scholarship 2024 Status को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप नीचे दी जा रही प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे-

    §  UP Scholarship Status को चेक करने के लिए आपके सबसे पहले स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |

    §  वेबसाइट के होमपेज पर पहुचने के बाद Status के विकल्प पर क्लिक करें |


    §  अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें |

    §  अब आपके सामने  स्कॉलरशिप स्टेटस आ जायेगा |


    UP Scholarship Institute Registration कैसे करें ?

    यदि आप जानना चाहते है कि यूपी स्कॉलरशिप इंस्टीट्यूट पंजीकरण कैसे करें? तो आप नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फोलो करके आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे-

    §  आपको सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

    §  उसके बाद होमपेज से Institute के विकल्प पर क्लिक करें |



    §  इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल पर क्लिक करें और सम्बंधित विकल्प को चुने |


    §  अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानीपूर्वक भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें |

    §  इस प्रकार से आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

    UP Scholarship- FAQs

    प्रश्न- यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें ?

    उत्तर- यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आप इस आर्टिकल में ऊपर दिए गए स्टेप्स को फोलो करके आवेदन कर पाएंगे |

    प्रश्न- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें ?

    उत्तर- UP Scholarship Status Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और Status के विकल्प को चुनकर मांगी गयी जानकारी को भरें और स्टेटस देखें |

    प्रश्न- यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म कब भरें जायेंगे ?

    उत्तर- सामन्यात: यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म प्रतिवर्ष जुलाई में भरे जाते है |

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post