उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

यहाँ करें आवेदन:- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status: UP Vidhwa Pension Yojana 2023 List, Apply Online Direct Links Given below on this web page.
     

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023" का मुख्य उद्देश्य विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाली विधवाओं को लाभ प्रदान करती है। योजना के तहत विधवाओं को प्रतिमाह नियमित धनराशि प्राप्त होती है।यदि विधवा योजना के तहत पात्र होती है, तो वह प्रतिमाह नकद राशि की प्राप्ति के लिए उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन आवेदन कर सकती है। योजना के तहत पेंशन राशि का दर नियमित अंतराल में सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है। उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओ को सरकार 1000 रु० प्रतिमाह का भुगतान करती है | यह राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है |

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023: sspy.up.gov.in online registration

    भारत एक देश है जहां महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूती दिलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की आवश्यकता होती है। विधवा महिलाएं, जो पति की मृत्यु के बाद आर्थिक संकट से जूझ रही होती हैं, एक ऐसी समस्या हैं जिन्हें समाधान की आवश्यकता होती है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने "उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना" की शुरुआत की है। इस लेख में, हम इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

    "उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना" एक सरकारी पेंशन योजना है जो उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र महिलाओं को हर माह नियमित रूप से पेंशन दी जाती है, जिससे उन्हें उचित जीवनायापन की सुविधा मिलती है। यह योजना विधवाओं को स्वावलंबी बनाने, स्वाभिमान और सम्मान प्रदान करने का एक प्रयास है।


    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली "उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना" विधवाओं के लिए एक समाज कल्याण योजना है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, पात्र विधवाओं को 1000 रु० मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

    Highlights of UP Vidhwa Pension Yojana 2023

    योजना का नाम

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

    विभाग का नाम

    समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश

    लाभार्थी

    विधवा महिलाये

    राज्य

    उत्तर प्रदेश

    आवेदन कैसे करें

    Online

    आर्थिक सहायता राशि

    1000 रुपये प्रतिमाह

    आवेदन की स्थिति

    उपलब्ध

    Helpline Number

    1800 419 0001

    अधिकारिक वेबसाइट

    http://sspy-up.gov.in

     

    UP Vidhwa Pension 2023 आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता

    Ø  योग्यता मानदंड के अनुसार, महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

    Ø  आवेदक महिला उत्तर प्रदेश राज्य की स्थायी निवासी हो |

    Ø  आवेदक महिला तथा उसके परिवार की आय समस्त स्त्रोतों से 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

    Ø  आवेदक महिला राज्य सरकार या केन्द्र सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न ले रही हो तभी वह इस योजना का लाभ ले सकती है |

    SSPY UP Vidhwa Pension के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड ,मतदाता पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • बैंक खाता पासबुक
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाणपत्र (Domicile)

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : SSPY UP

    एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? यदि आप भी उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए steps को follow करते हुए बिना किसी परेशानी के आसानी से सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है:



    ü  सबसे पहले एकीकृत सामाजिकपेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in (Direct Link नीचे उपलब्ध है ) को खोले |

    ü  इसके बाद निराश्रित महिला पेंशन >> ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें |

    ü  अब आपके सामने पेंशन फॉर्म खुल जायेगा | फॉर्म में मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें |

    ü  फॉर्म को भरने के बाद अंत में Security Code भरकर Submit Button पर क्लिक करें |

    ü  अब आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे किसी सुरक्षित स्थान पर लिख लें |

     

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023  आवेदन हेतु डारेक्ट लिंक

    Official Website Link

    https://sspy-up.gov.in/

     

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लाभ

    Ø  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ प्रदान करना है |

    Ø  उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश की गरीब विधवा महिलाओ को  1000 रु० प्रति माह पेंशन दी जायेगी |

    Ø  उदेश्यः पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलायें जिनकी आयु 18 व उससे अधिक है उनको आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग।

    SSPY UP Vidhva Pension 2023 List

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशनर्स की सूचि आप एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर Online माध्यम से देख सकते है |  इसके लिए आप Official Website Link पर जाएँ >>निराश्रित महिला पेंशन >> इसके बाद पेंशनर्स सूचि पर क्लिक करें | अपना जिला चुने >> विकासखंड चुने>>ग्राम पंचायत चुने | यहाँ से आप पेंशनर्स सूचि देख सकते है |  Download UP VIdhwa Pension Yojana List 2023 of Beneficiaries from official portal.

    SSPY UP Vidhwa Pension Status 2023 कैसे चेक करें

    यदि आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो इसके लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन के Official Portal पर जाना होगा | इसके बाद आपको आवेदक लोगिन >> पर क्लिक करना होगा | Login Id में आपको आपका आवेदन क्रमांक जोकि आपको आवेदन करने के उपरांत मिला होगा उसे डालना है उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है |  अब Send OTP पर क्लिक करें | OTP को भरने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है |

    FAQs – UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2023

    प्रश्न- इस योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन दी जाती है ?

    उत्तर- इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला को 1000 रु० की मासिक पेंशन दी जाती है |

    प्रश्न- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन का पैसा मुझे किस माध्यम से प्राप्त होगा ?

    उत्तर- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जायेगा |

    प्रश्न- - उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन की सूचि कैसे देखे ?

    उत्तर -- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन की सूचि आप एकीकृत सामाजिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर देख सकते है |

    प्रश्न- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन का Status कैसे देखे|

    उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन का Status आप एकीकृत सामाजिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर देख सकते है |

     

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post