[रजिस्ट्रेशन ] UP Vridha Pension Yojana 2023 – यूपी वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें

SSPY UP वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें | यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2023| UP Vridha Pension Yojana | UP Vridha Pension Yojana 2023 Overview

    उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी वृद्ध तथा बुजुर्गों के पेंशन योजना की घोषणा की गयी है | इस पेंशन योजना का नाम “यूपी वृद्धा पेंशन योजना” है | UP Vridha Pension Yojana को समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित किया जाता है | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे सभी वृद्ध व्यक्ति जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है उन सभी को सरकार प्रतिमाह कुछ धनराशी पेंशन के रूप में देगी | उत्तर प्रदेश सरकार की UP Vridha Pension Yojana 2023 से प्रदेश के करोड़ों वृद्ध व्यक्तियो को सीधा लाभ मिलेगा | उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के द्वारा वुजुर्ग व्यक्तियों को किसी के ऊपर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं रहेगी | उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2023  के आवेदन ऑनलाइन किये जायेंगे जिसके कारण वुजुर्गों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे |



    यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2023 – UP Vridha Pension Yojana

    यूपी वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य उम्रदराज नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को मासिक पेंशन दी जाती है।

     

    यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अनुदान में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार वृद्ध नागरिकों को आयु के आधार पर विभाजित किया जाता है। इसके अनुसार, 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मासिक 500 रुपये की पेंशन दी जाती है, जबकि 80 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मासिक 1,000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाती है।

     यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 : लिस्ट, UP Viklang Pension Yojana Apply 2023

    इस योजना के लाभार्थी व्यक्तियों को अपने ग्राम पंचायत के पेंशन समिति के माध्यम से आवेदन करना होता है। आवेदन को समिति द्वारा संशोधित और जांचा जाता है और फिर वृद्धा पेंशन समिति द्वारा आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने के बाद पेंशन का भुगतान किया जाता है।

     

    यूपी वृद्धा पेंशन योजना न्यूनतम समर्थन मानदंडों के आधार पर आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य गरीब वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

    UP Vridha Pension Yojana 2023 Overview

    अब हम आपको UP Old Age Pension 2023 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुचनाये देने जा रहे है | Old Age Pension से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी सारिणी देख सकते है |

    योजना का नाम

    यूपी वृद्धा पेंशन योजना

    राज्य

    उत्तर प्रदेश

    पेंशन राशि

    1000 रुपये प्रति तिमाही

    आवेदक की आयु

    60 वर्ष या उससे अधिक

    उद्देश्य

    वृद्धों को पेंशन के रूप में अर्थी मदद पहुचना

    वर्तमान वर्ष

    2023-24

    अधिकारिक वेबसाइट

    sspy-up.gov.in

    Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme 2023

    Vridha Pension Yojana Uttar Pradesh के आवेदन के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है | आवेदक पात्र होने की स्थिति में किसी भी समय आवेदन कर सकता है | इस लेख में हमारे द्वारा Old Age Pension Scheme UP के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है | जो व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र है और उन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे व्यक्ति नीचे दिए जा रहे Steps को फोलो करके यूपी वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन स्वयं भर सकते है अथवा Old Age Pension Scheme UP का आवेदन फॉर्म अपने नजदीकी CSC के माध्यम से भी भरवा सकते है |

    उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु पात्रता

    उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हो सकते हैं (कृपया ध्यान दें कि ये मानदंड योजना के नियमों पर आधारित हो सकते हैं और परिवर्तन के संदर्भ में वेबसाइट और सरकारी स्रोतों की जांच करें):

    §  यूपी वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवेदक का उत्तर प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है |

    §  आयु सीमा: आवेदक की आयु कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

    §  निवासी: आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करना चाहिए।

    §  आय सीमा: UP Vridha Pension Yojana में आवेदक की मासिक आय सीमा निर्धारित होती है। यह आय सीमा योजना के नियमों और निर्धारित आय मानदंडों पर आधारित होती है।

    §  सामाजिक प्रमाणपत्र: वेदक को यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए उचित सामाजिक प्रमाणपत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, आदि की आवश्यकता होती है।

    §  आवेदक के पास आयु का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है |

    §  आवेदक के पास बैंक खाता होना आवश्यक है |

    ये मानदंड केवल सामान्य दिशा-निर्देश हैं और योजना के विवरण और नियमों के लिए आधिकारिक स्रोतों की जांच करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपको उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित विभाग से नवीनतम जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।


    यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु दस्तावेज

    अब हम आपको बताएँगे की UP Vridha Pension Yojna के Online आवेदन के लिए आपके पास कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है | यदि इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इन दस्तावेजों का आपके पास होना आवश्यक है | आइये जानते है कि वे कौन से दस्तावेज है |

    §  मूल निवास प्रमाणपत्र

    §  आधार कार्ड

    §  पासपोर्ट साइज फोटो

    §  मोबाईल नंबर

    §  हस्ताक्षर

    §  आयु का प्रमाण

    §  बैंक पासबुक

    यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से संबंधित आंकड़े

    UP Vridha Pension  Yojana 2023 से सम्बंधित आंकडे देखने के लिए एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |  इसके बाद वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करें | अब पेंशनर्स सूचि में से उस सूचि को चुने जिसके आंकडे आपको देखने है | अपना जिला चुने>>अपना विकासखंड चुने>>अपनी ग्राम पंचायत चुने, अब आपके सामने लिस्ट खुल जायेगी |

    उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

    Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana  का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद वृद्धावस्था पेंशन  के ऑप्शन पर क्लिक करें | 



    यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 : लिस्ट, UP Viklang Pension Yojana Apply 2023

    अब ऑनलाइन आवेदन करें  पर क्लिक करें | 



    अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | 



    सबसे पहले अपना जिला चुने उसके बाद नगरीय/ग्रामीण का चुनाव करें |  अपनी तहसील, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत का चुनाव करें | इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें | कैप्चा कोड भरें और फॉर्म को Submit  करें | इसके बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे किसी सुरक्षित स्थान पर नोट कर ले |

    यह भी पढ़ेउत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status


    आवेदन की स्थिति (स्टेटस) देखने की प्रक्रिया

    UP वृद्धा पेंशन योजना  के आवेदन की स्थिति जानने के लिए एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद वृद्धावस्था पेंशन  के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद आवेदक लागइन पर क्लिक करें| 



    अब पेंशन स्कीम चुने>> आवेदन संख्या भरें>> अपना मोबाइल नंबर भरें>>Send OTP पर क्लिक करें> OTP और कैप्चा भरकर लागइन पर क्लिक करें | इस तरह से आप UP Vridha Pension Yojna Status 2023  चेक कर पाएंगे |

    Vridha Pension Online UP लॉगिन करने की प्रक्रिया

    UP वृद्धा पेंशन योजना  में लोगिन करने के लिए एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद वृद्धावस्था पेंशन  के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद लोगिन >> जिला समाज कल्याण अधिकारी अथवा बी डी ओ / एस डी ओ के आप्शन का चुनाव करके लोगिन करें |


    यूपी वृद्धा पेंशन योजना की भुगतान की प्रक्रिया

    UP Vriddha Pension Yojana की राशि का भुगतान सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाता है | जिससे लाभार्थी को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े |

    UP वृद्धा पेंशन योजना के लिए Mobile Number Update कैसे करें ?

    UP वृद्धा पेंशन योजना  के आवेदन में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद वृद्धावस्था पेंशन  के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद आवेदक लागइन पर क्लिक करें| 


    यह भी पढ़ेउत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

    अब Important Links में से “ पहले से रजिस्टर्ड आवेदक अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए यहाँ क्लिक करेंपर क्लिक करें | पेंशन स्कीम चुने>>अपनी बैंक खाता संख्या भरें >>फॉर्म आवेदन संख्या भरें >> नया मोबाइल नंबर भरे >>Send OTP पर क्लिक करें  OTP और कैप्चा भरकर Submit करें |  


    यूपी वृद्धा पेंशन योजना 2023 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

    प्रश्न- यूपी वृद्धा पेंशन योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है ?

    उत्तर –UP Vridha Pension Yojana समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही है |

    प्रश्न- यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

    उत्तर- 2023 यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है |

    प्रश्न- उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा Vridha Pension in up के अंतर्गत कितनी पेंसन दी जा रही है ?

    उत्तर – इस योजना में लाभार्थी के खाते में प्रति तीन माह में 1000 रुपये दिए जाते है |

    प्रश्न- यूपी वृद्धा पेंशन योजन के आवेदन के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?

    उत्तर- Vridha Pension Yojna के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों के लिए 46080रुपये तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 56460 रूपये की वार्षिक आय निर्धारित की गयी है |

    प्रश्न- यूपी में वृद्धा पेंशन कब आएगी 2023?

    उत्तर-सरकार द्वारा महीने के अंत मैं UP Old Age Pension Scheme 2023 की राशि जारी कर दी जाती है यह राशि लाभार्थी के आकॉउन्ट मैं जल्द ही पहुँच जाएगी. ज्यादा जानकारी के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट देखें |

    प्रश्न-2023 में वृद्धा पेंशन कितनी मिलेगी?

    उत्तर-समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन योजना ( Vridha Pension Yojana ) वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये मासिक आय प्रदान करती है ! वैकल्पिक रूप से, यदि पैसा तीन महीने के भीतर चुकाया जाता है, तो उम्मीदवार 4500 रुपये की वित्तीय सहायता पेंशन ( Pension ) के लिए पात्र होंगे .

    प्रश्न-उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन कैसे चेक करें?

    1.   SSPY List 2023 के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा।

    2.   इसके बाद वृद्धावस्था पेंशनपर जाएं और उसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें

    3.   अब आपको जिला >> विकास खंड >> ग्राम पंचायत का चयन करना है और पेंशनर सूची में अपना नाम चेक करना है।

     

    यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर

    यदि आपको योजना से जुड़ी कोई अन्य जानकारी या सहायता चाहिए तो आप विभाग के टोल फ्री नंबर 18004190001पर संपर्क कर सकते है |

    यह भी पढ़ेउत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

     यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 : लिस्ट, UP Viklang Pension Yojana Apply 2023

    Post a Comment

    Previous Post Next Post