@sarathi.parivahan.gov.in | Driving License Apply Online (in Hindi) | Learning License कैसे बनवाएं | Driving Licence Online Apply घर बैठे कैसे करें? DL ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | DL pdf

Driving Licence Online Apply घर बैठे कैसे करें? DL ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | DL pdf

    नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते है ?  Driving License online Apply करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है | जैसा की आप सभी जानते है अब सरकार सभी सुविधाएँ आम जनता को ऑनलाइन माध्यम से दे रही है | अब अधिकतम दस्तावेजों को आप ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते है |



    अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो इस लेख के माध्यम से आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे  की आप ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | डीएल (DL ) बनवाने के लिए आपको कही भी जाने के जरुरत नहीं है आप सारी प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे पूरी कर सकते है |


    Driving License एक सरकारी दस्तावेज है जो दर्शाता है की आप वाहन चलाने के योग्य है अथवा नहीं  चाहे वो दो पहिया वाहन हो या चार पहिया | आज के इस लेख में हम आपको बतायेगें कि किस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही आसानी से Driving License बनवा सकते है |किस तरह से आवेदन करना है जानने के लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें |


    Sarathi Parivahan : ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

    जो व्यक्ति अपना Driving License बनवाना चाहते है उनके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित की है जिनको आवेदक के द्वारा पूरा किया जाना आवश्यक है | यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो सन 1988 के Motor Vehicle Act के तहत भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है | इसलिए बिना लाइसेंस के वाहन कदपि नहीं चलाना चाहिए |

    उम्मीदवार के लिए यहाँ यह जानना जरुरी है कि यदि आपके पास Learning Driving License होना आवश्यक है | यदि आपके पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस है तभी आप DL के लिए आवेदन कर पाएंगे |

     

    Driving License संक्षिप्त सारांश

    यहाँ हम आपको Driving License से जुड़ा संक्षिप्त विवरण देने जा रहे है ताकि आपको समझने में आसानी हो |

     

    आर्टिकल का नाम

    Driving Licence Online Apply घर बैठे कैसे करें?

    विभाग

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

    उद्देश्य

    योग्य व्यक्ति को Driving License देना

    आवेदन कैसे करें

    ऑनलाइन माध्यम से

    वर्तमान वर्ष

    2023

    अधिकारिक वेबसाइट

    https://sarathi.parivahan.gov.in/

     

     

    Learning Driving License Kaise Banwaye | लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?

    Driving License प्राप्त करने से पहले आपके पास लर्निंग लाइसेंस का होना जरुरी है | बिना लर्निंग लाइसेंस के आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे | यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आप Learning License के लिए आवेदन कैसे करें ? नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फोलो करके आप लर्निंग लाइसेंस का आवेदन घर बैठे कर सकते है |

    §  सबसे पहले आपको परिवहन विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

    §  अब खुले हुए पेज पर अपने राज्य का चुनाव करें |



    §  आपके सामने Licence-Menu खुल जायेगा | यहाँ पर Apply for Learner Licence  के विकल्प पर क्लिक करें | इसके बाद Continue पर क्लिक करें |



    §  अब Application does not hold any Driving/learner licence issued in India के ऑप्शन को सेलेक्ट कर के Submit पर क्लिक करें |

    §  इस पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-

    Submit via Aadhar Authentication

    Submit without Aadhar Authentication जो भी विकल्प आपको पसंद हो उसके साथ आगे बढ़ें | फ़िलहाल हम इस लेख में Submit via Aadhar Authentication के विकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे | आधार में मोबाईल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है |

    §  अगले पेज पर अपना आधार नंबर डाले और Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें | OTP डालने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |

    फॉर्म में मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी पूर्वक भरने के उपरांत फॉर्म को सबमिट करें | आपको अप्लिकेशन नम्बर प्राप्त हो जायेगा | उसके बाद अपने हस्तक्षर अपलोड करें | अगले पेज पर अपना फोटो आईडी तथा एड्रेस पप्रूफ अपलोड करें ( आईडी और एड्रेस प्रूफ सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए)|  इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें |

    24 से 48 घंटे में आपका आवेदन वेरीफाई हो जायेगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पासवर्ड भेज दिया जायेगा| जिसके द्वारा आप Driving Licence Online Test दे पाएंगे |

    Learning License Test में कैसे प्रश्न आते है ?

    अब हम जानेंगे कि लर्निंग लाइसेंस में कौन से सवाल पूछे जाते है? साथ में यह भी जानने कि कोशिश करेंगे क्या लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट मुश्किल है? लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट आपको ऑनलाइन माध्यम से देना होता है | इस टेस्ट में आपसे ट्रेफिक नियमों तथा वाहन से सम्बंधित सवाल पूछे जाते है | आपसे टेस्ट के दौरान 15 सवाल पूछे जायेंगे, जिनमे से 9 सवालो के सही जबाब देने पर आपको लर्नर लाइसेंस जारी कर दिया जाता है |

    Driving License के लिए आवश्यक दस्तावेज

    ड्राइविंग लाइसेंस Online बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है अब हम आगे इस पर चर्चा करेंगे | चलिए जानते है Driving License के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है –

    ü आधार कार्ड

    ü निवास प्रमाणपत्र

    ü जन्म तिथि का प्रमाणपत्र ( जैसे-पैन कार्ड, 10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपात्र आदि )

    ü पासपोर्ट साइज़ फोटो

    ü हस्ताक्षर

    ü लर्निंग लाइसेंस

    ü मोबाइल नम्बर


    Driving License आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या है ?

    सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा Driving License आवेदन हेतु कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी है | DL आवेदन करने हेतु आवेदक को निर्धारित पत्रताओं को पूरा करना आवश्यक है | आईये जानते है वे पात्रताएं कौन सी है –

    §  आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए |

    §  आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |

    §  आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए |

    §  बिना गेयर वाले वाहन के DL के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

    §  परिवार की रजामंदी होना आवश्यक है |

    §  आवेदक को ट्रेफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए |

    ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क

    आईये अब हम जानते है Driving License Avedan Shulk कितना लगता है |

    लर्नर लाइसेंस

    150.00

    लाइसेंस परिक्षण शुल्क या पुनरावृति परिक्षण शुल्क

    50.00

    परिक्षण के लिए, या दोहराए जाने वाले परिक्षण के लिए

    300.00

    ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना

    200.00

    अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेस जारी करना

    1000.00

    ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

    200.00

    ड्राइविंग लाइसेंस में अपडेशन शुल्क

    200.00

    कंडक्टर लाइसेंस फीस

    DL की आधी फीस

    डुप्लिकेट लाइसेंस जारी करना

    200.00

    डुप्लिकेट कंडक्टर लाइसेंस

    DL की आधी फीस

    ऊपर दर्शायी गयी फीस उत्तराखंड राज्य के लिए है | अलग-अलग राज्यों फीस अलग हो सकती है |

    Driving License कितने प्रकार का होता है ?

    ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है | अब हम आपको बताने बाले है कि ड्राइविंग लाइसेंस आखिर कितने प्रकार के होते है, आइये जानते है उनके बारे में-

    §  Learning License

    §  Light Motor Vehicle License

    §  International Driving License

    §  Heavy Motor vehicle License

    §  Permanent License

    ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How to apply driving license online?

    Learning License बन जाने के बाद यह 6 माह के लिए वैध होता है| इन 6 महीने के भीतर ही आपको वाहन चलाना सीखना होता है| लर्निंग लाइसेंस की वैधता अवधि समाप्त होने पहले ही आपको आवेदन करना होता है | अब आगे आपको ड्राइविंग लाइसेंस  आवेदन करने की प्रक्रिया बताने वाले है –

    §  आवेदक को सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा | इसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें |

    §  अब आपके सामने Licence Menu खुल जायेगा | यहाँ आपको   Apply For Driving Licence के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद Continue के विकल्प पर क्लिक करें |



    §  अब अपने लर्नर लाइसेंस का नंबर डाले उके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करके OK के बटन पर क्लीक करें |



    §  अगली स्क्रीन पर आपके सामने अबेदन फार्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गयी जानकारी को भरे दस्तवेज अपलोड करें| इसके आवेदन शुल्क जमा करें |

    §  फीस का भुगतान करने के बाद Appointment Date and Time का चुनाव करें |

    §  दी गयी तिथि पर आपका टेस्ट लिया जायेगा| परीक्षा में पास होने पर आपको DL जारी कर दिया जायेगा | डीएल आपको डांक के माध्यम से भेज दिया जायेगा |

    इस प्रकार से सारा प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा |

    Driving License के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

    जो आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Offline Application देना चाहते है वे अपने जिले के RTO Office में जाये और नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे-

    §  आवेदक को सबसे पहले RTO Office जाना होगा और वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा |

    §  फॉर्म भरने के बाद License आवेदन खिड़की पर जमा करना होगा |

    §  आपके आवेदन फॉर्म की जाँच अधिकारी द्वारा की जायेगी |

    §  इसके बाद RTO कर्मचारी द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा |

    §  यदि आप टेस्ट में पास हो जाते है तो अगले 10 से 15 दिन के बाद आपके दिए हुए पते पर आपको लाइसेंस भेज दिया जायेगा |


    DL खो जाने पर क्या करें ?

    यदि किसी कारण से आपका Driving License कही गुम हो जाता है तो उस स्थति में आपको क्या करना चाहिए ? आगे आपको बताएँगे Duplicate Driving License Apply करने के लिए क्या करना होगा-

    §  यदि आपका डीएल खो गया है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में FIR दर्ज करवानी होगी |

    §  इस FIR की कॉपी अपने पास रख लें |

    §  उसके बाद आपको नोटरी ऑफिस में जाना होगा और एक एफिडेविट तैयार करवाना होगा जिसमे ये लिखा होगा कि आपका DL खो गया है |

    §  आपको अपना Duplicate Driving License बनवाने के लिए आपको यह एफिडेविट आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा |

    §  इस तरह से आपका डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बन जायेगा

    Driving License Application Status कैसे देखे ? How to Check Driving License Application Status?

    यदि आप Driving License के लिए आवेदन कर चुके है और अभी तक आपका लाइसेंस नहीं आया है तो अब हम आपको बताने वाले है, आप  Driving License Application Status कैसे चेक कर सकते है –

    §  ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस जानने के लिए आपको परिवहन विभाग कि अफिसियल वेबसाइट जाना होगा |

    §  अब अपने राज्य का चुनाव करें |

    §  इसके बाद Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें|



    §  अब अपना Application Number और अपनी जन्मतिथि भरने के बाद, कैप्चा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करें |

    अब आपके सामने Driving License Application Status खुल जायेगा, जहाँ से आप आवेदन की स्थिति देख पाएंगे |

    FAQs-  Driving License

    प्रश्न- घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

    उत्तर- सड़क परिवहन विभाग अफिसियलवेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते है |

    प्रश्न- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या डाकुमेंट्स चाहिए 2023?

    उत्तर- यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी –

    ü आधार कार्ड

    ü निवास प्रमाणपत्र

    ü जन्म तिथि का प्रमाणपत्र ( जैसे-पैन कार्ड, 10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपात्र आदि )

    ü पासपोर्ट साइज़ फोटो

    ü हस्ताक्षर

    ü लर्निंग लाइसेंस

    ü मोबाइल नम्बर

    प्रश्न- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?

    उत्तर- लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिनों के बाद आवेदक परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है | यह तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है |

    प्रश्न- ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है?

    उत्तर- आमतौर पर भारत में चार प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाते है जो कि निम्नलिखित है –

    §  लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

    §  परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस

    §  कर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस

    §  इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

    Post a Comment

    Previous Post Next Post