उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023 : लिस्ट, UP Viklang Pension Yojana Apply 2023

[Registration] 2023 उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना: लिस्ट, UP Viklang Pension Yojana Apply  Online 2023

    SSPY UP 2023  उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना | Divyang Pension Scheme Registration 2023 @sspy-up.gov.in यूपी दिव्यांग पेंशन योजना आवेदन फार्म, List, Status, application form pdf हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली "विकलांग पेंशन योजना" उन विकलांग नागरिकों के लिए है जो राज्य के निवासियों में शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिमाह 500 रुपये की पेंशन प्रदान करती है। विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के विकलांग नागरिकों के लिए आरामदायकता और आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह एक सरकारी योजना है और आपको इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। यदि आपके पास अधिक जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो आपको स्थानीय विकलांग कल्याण विभाग से संपर्क करना चाहिए।

    SSPY UP उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023. Divyang Pension Scheme Registration

    उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए  तथा न्यूनतम विकलांगता 40 % होनी चाहिए जोकि अनिवार्य है | उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाते थे जोकि कोरोना महामारी के चलते बढाकर 1000 रुपये मासिक कर दिए गए है | इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 2016 में की गयी थी | Vikalang Pension Yojana Uttar Pradesh के लिए केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही आवेदन कर सकते है | इस योजना को शुरू करने का मुख्या कारण था की विकलांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा उनकी आर्थिक सहायता हो सके | इस पेंशन योजना के तहत महिला तथा पुरुष आवेदक का 40 % से अधिक विकलांग होना आवश्यक है |  

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

    UP Viklang Pension Yojna 2023 सारांश


    योजना का नाम

    उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना

    उद्देश्य

    विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देना

    आवेदन की अंतिम तिथि

    कोई निर्धारित अंतिम तिथि नहीं

    लाभार्थी

    उत्तर प्रदेश राज्य के विकलांग व्यक्ति

    विकलांग पेंशन की राशि

    1000/- रुपये प्रतिमाह (वर्तमान)

    योजना का प्रारंभ

    2016

    विभाग

    समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश

    अधिकारिक वेबसाइट

    https://sspy-up.gov.in

     

    उत्तर प्रदेश विकलांग योजना 2023 की पात्रता व शर्ते

    §  आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए |

    §  आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |

    §  आवेदक की न्यूनतम विकलांगता 40 % होनी चाहिए |

    §  आवेदक राज्य / केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन या ऐसी किसी अन्य योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति इस योजना का पात्र नहीं होगा |


    §  यदि दिव्यांग व्यक्ति तीन पहिया या चार पहिया वाहन का मालिक है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है |


    Direct Link- UP Divyang Pension Yojana 2023

    UP Viklang Pension आवेदन लिंक

    यहाँ क्लिक करें

    UP Viklang Pension आवेदन की स्थिति देखे

    यहाँ क्लिक करें

    UP Viklang Pension की अधिकारिक वेबसाइट

    https://sspy-up.gov.in/HindiPages/handicap_h.aspx

     यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

    UP SSPY विकलांग पेंसन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आवेदक का आधार कार्ड
    • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)
    • पहचान पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
    • विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) की विधिवत प्रमाणित प्रतिलिपि
    • बैंक अकाउंट पासबुक
    • पासपोर्ट साइज फोटो (Latest Passport Size Photographs)

    उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

    इस योजना के लिए पात्र आवेदक UP Viklang Pension Yojana के लिए निचे बताये गए Steps को follow करें:

    §  यूपी विकलांग पेंशन योजना के आवेदन हेतु सर्वप्रथम आवेदक को समाज कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |

    §  इसके बाद “ दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन” पर क्लिक करें तथा अगले पेज पर “ऑनलाइन आवेदन“  के विकल्प को चुने |



    §  अब आपके सामने व्यक्तिगत विवरण भरने का पेज खुल जायेगा | आवेदक मांगे गए विवरण को सावधानी पूर्वक भरे |

    §  सभी दस्तावेज को निर्धारित KB में सेट करके अपलोड करें |

    §  आखिर में Declaration को पढ़े और accept करने के बाद कैप्चा कोड को भरे और Submit बटन पर क्लिक करें  |

    §  अब आपको आपका आवेदन क्रमांक मिल जायेगा जिसे किसी सुरक्षित स्थान पर लिख ले तथा आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख ले |

    §  आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति लगाएं और फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करें |

    UP Viklang Pension Yojana 2023 List कैसे देखें?

    §  यूपी विकलांग पेंशन योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |

    §  अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद “पेंशनर्स सूचि 2022-23 पर क्लिक करें |

    §  अब अपने जिले को चुने>>अपने ब्लाक को चुने>>अपनी ग्राम पंचायत को चुने |

    उपरोक्त स्टेप्स को फोलो करके आप UP viklang Pension List 2023 की जाँच कर सकते है |

    सवाल-जबाब

    प्रश्न- यूपी में विकलांग पेंशन कितने रुपये महिना है ?

    उत्तर- वर्तमान समय में दिव्यांगो को 1000 रुपये महीना पेंशन दी जा रही है |

    प्रश्न- यूपी में विकलांग पेंशन कब आयेगी 2023 ?

    उत्तर-  विकलांग पेंशन कब तक आएगी यह जानने के लिए आप समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट  देख सकते है |

    प्रश्न- उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना की अंतिम तिथि क्या है ?

    उत्तर- आवेदन के लिए कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है ?

    प्रश्न- मै अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कैसे करूँ?

    उत्तर- उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन का Status आप एकीकृत सामाजिक पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर देख सकते है |

    प्रश्न- मै उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करूँ?

    उत्तर-पात्र आवेदक अधिकारी वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

    प्रश्न- 2023  में विकलांगो को क्या लाभ मिलेंगा?

    उत्तर- Viklang Pension Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य देश के विकलांग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। जिससे कि वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें।

     यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 आवेदन: : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post