यूपी श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन 2023 | यूपी लेबर कार्ड स्थिति | यूपी श्रम कार्ड डाउनलोड @ upbocw.in लॉगिन

यूपी श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने का तरीकाउत्तर प्रदेश में श्रमिक पंजीकरण, upbocw.in लॉगिनयूपी श्रम कार्ड: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार करके अपनी रोजी-रोटी का इंतज़ाम करने वाले यूपी के श्रमिकों या कामगारों को श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड उपलब्ध किया जा रहा हैजिससे श्रमिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। अगर आप भी यूपी में रहने वाले हैं और श्रमिक वर्ग से सम्बंधित हैंतो लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में लेबर कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया को हमने इस लेख में बताया है।

यदि आपने भी यूपी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया हैया आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैंतो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता हैक्योंकि हम आपको यूपी श्रमिक कार्ड स्थिति से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगेजिससे आप इस ऑनलाइन सेवा के माध्यम से घर बैठे उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड बनवा सकते हैं और आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं। इसलिएकृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

 

    यूपी श्रमिक कार्ड क्या है?

    यूपी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को यूपी भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकरण करवाया जा रहा है जिसके द्वारा लेबर कार्ड दिया जा सके | उत्तर प्रदेश के सभी दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

     

    यूपी लेबर कार्ड के उद्देश्य:

    सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के भवन एवं सन्निर्माण मजदूरों के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लाया गया है। इस योजना का उद्देश्य इन मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार करना एवं जरुरत पढ़ने पर इनकी आर्थिक मदद करना है। इससे पूर्व सरकार के पास किसी भी कोविड जैसी आपात स्थति के दौरान उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करवा पाना मुश्किल था।

     

    पात्रता:

    पत्रता क्या है :

    Uttar Pradesh में लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता व्यक्ति  की उम्र  18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 60 वर्ष से अधिक नहीं  होनी चाहिए |

    आवेदनकर्ता श्रमिक के पास कम से कम 90 दिनों का अनुभव निर्माण क्षेत्र में होना आवश्यक है |

    आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए अन्य राज्य के निवासी व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं होंगे |

    उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें?

    यूपी श्रम कार्ड में पंजीकरण के लिए आपको नीचे दिए जाने वाले चरणों को सावधानीपूर्वक पूरा करना होगा |

     

    उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण:

    यूपी श्रम कार्ड में Registration के लिए आपको नीचे दिए गए  स्टेप्स को Follow करना होगा।

    स्टेप 1श्रमिक / लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2इसके होम पेज पर आने के बाद आपको श्रमिक पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।



    स्टेप 3: पिछले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने श्रमिक पंजीकरण का आवेदन/संशोधन फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको कुछ जानकारियां देनी होगी जैसे – आधार नंबरआवेदन / पंजीयकरण संख्यामंडलजनपद एवं मोबाइल नंबर आदि। इसके बाद नीचे "आवेदन / संशोधन करें" विकल्प पर क्लिक करें।

    स्टेप 4: अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगाआपको इसे यहां पर सत्यापित (वेरीफाई) करना होगा। अपना ओटीपी संख्या दर्ज करके प्रमाणित करें विकल्प पर क्लिक करें।

    स्टेप 5वन टाइम पासवर्ड सत्यापित हो जाने के बाद अब अगले चरण में पुनः एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा। जैसे – आधार नंबरनामपिता का नामलिंगजन्म तिथिउम्र आदि। सभी जानकारियां भरने के बाद घोषणा पत्र पर बने चेक बॉक्स पर टिक करके नीचे आधार सत्यापन पर क्लिक करें।

    स्टेप 6अब आपके सामने एक विस्तृत फॉर्म ओपन हो जायेगाजहां पर आपको नीचे दी गई निम्न जानकारियों को भरना होगा।

     

    भाग / चरण – 1 में:

    आवेदन का पत्राचार (डाक) पता।

    आवेदक का स्थायी (परमानेंट) पता।

    वारिस (नॉमिनी) का नाम व विवरण।

    बैंक खाता तथा इससे संबधित अन्य विवरण देना होगा।

    अपलोड होने वाले दस्तावेज।

     

    भाग / चरण 2 में:

    इस चरण में आवेदनकर्ता श्रमिक को अपने परिवार से सम्बंधित सदस्यों का विवरण देना होता है |

    स्टेप 7: सभी विवरण भरने व दस्तावेज अपलोड करने के बाद अब आपको कुछ चेक बॉक्स को टिक करना होगाचेक बॉक्स के सामने कुछ नियम व शर्तें लिखी रहेगी जिसे आप पहले पढ़ लें। इस प्रकार अब नीचे पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें।

     

    इस प्रकार आपको यहां पर एक पंजीकरण संख्या मिल जाएगीआपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आप पंजीकरण संख्या को अपने पास सुरक्षित रखें। बाद में आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

     

    यूपी लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें:

    यदि आप भी उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी देने वाले हैंताकि आप भी आसानी से यूपी लेबर कार्ड स्टेटस चेक कर सकें:

        • सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक https://www.upbocw.in/index.aspx पर भी क्लिक कर सकते हैं।
        • इसके बाद  Labour Card Status Check करने के लिए हमें इसके Home Page पर  श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  का Option मिलेगाजिस पर आपको click कर देना है।



        • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इस फॉर्म पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे: पंजीयन संख्याआधार कार्ड संख्याआवेदन संख्या।

        • Labour Card स्टेटस देखने के लिए इन 3 में से किसी  एक option का चुनाव करना होगा। उदाहरण के लिए यदि  आपने Aadhar No. के विकल्प को चुना है तो आगे हम आपको बताते है कि UP Labour Card Status By Aadhaar Nओ. कैसे चेक कर सकते है |
        • अब जैसा कि आपने आधार कार्ड संख्या का चयन किया है तो आपको इस फॉर्म में आधार संख्या दर्ज कर लेना है। इसके बाद सामने दिए गए कैप्चा कोड को इसके स्थान पर भर दें और फिर दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

      इस प्रकार आप आसानी से श्रमिक कार्ड स्टेटस 2023 चेक कर सकते हैं।

       

      UP श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रिन्यूअल स्टेटस किस प्रकार से चेक करें:

      यदि आपने अपना उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रिन्यूअल करवाने के लिए आवेदन किया है और अब आप UP Labour Card Renewal Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको आगे देने जा रहे है।

        • यूपी लेबर कार्ड नवीनीकरण की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप इस https://www.upbocw.in/index.aspx लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

        • अब आपके सामने Home Page खुल जायेगा जहाँ पर आपको पंजीयन नवीनीकरण का Option मिलेगा  इस पर आप Click कर लें।
        • इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा यहाँ पर आपसे Registration No. दर्ज करने को कहा जायेगा  अतः यहां Registration No. दर्ज कर लें।
        • अब आपको नीचे की ओर दिए गए Search का बटन मिलेगा जिसपर आपको Click कर लेना है।

      इस तरह आपके सामने Online यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण Status आ जायेगी।

       

      उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें:

      यदि आपने भी UP Labour Card के लिए अप्लाई किया है और अब आप अपना उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपको वेबसाइट पर मिलेगी। तो चलिए अब हम जानते हैं कि online यूपी लेबर कार्ड download कैसे कर सकते हैं|

        • UP Labour Card online download करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी Official Website पर जाना पड़ेगा।
        • इसके होम पेज पर आपको "श्रमिक सर्टिफिकेट" का ऑप्शन दिखेगा। जिसके अंतर्गत "डाउनलोड करे" का लिंक मिलेगा।

        • अब आपको "डाउनलोड करे" के लिंक पर क्लिक कर लेना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
        • अब आपके सामने एक नया Web Page खुल जायेगा जिसमे  आपको अपना Aadhar No. अथवा Registration भरना पड़ेगा ।
        • इसके बाद नीचे दिए गए "सर्च" के बटन पर क्लिक कर लें।

      अब आपके सामने श्रमिक कार्ड Pdf File के तौर पर download हो जाएगा। आप इस UP श्रमिक कार्ड सर्टिफिकेट [UP Labour Card Certificate] का भविष्य के लिए Printout निकाल कर रख सकते हैं।

      Official Website

      https://www.upbocw.in

      निष्कर्ष:

      इस आर्टिकल में हमने आपको यूपी श्रमिक कार्ड स्टेटस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने का प्रयास किया है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा।

       

      पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर -FAQs:

      प्रश्न -UP Labour Card Status के लिए क्या कोई Helpline Number है?

      उत्तर: जी हाँ  UP Labour Card Status के लिए हेल्पलाइन नंबर - 18001805412 है।

      प्रश्न 2: UP श्रमिक कार्ड बनने में कितने दिनों का समय लग जाता है?

      उत्तर: यूपी श्रमिक कार्ड बनने में आपको आवेदन करने के 2 से 3 सप्ताह के भीतर ही कार्ड प्राप्त हो जाता है।

      प्रश्न 3: Mobile No.   से यूपी UP Labour Card Status कैसे चेक करें?

      उत्तर: अपने मोबाइल नंबर के द्वारा यूपी लेबर कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in पर जाकर देख सकते हैं।

      Post a Comment

      Previous Post Next Post